आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी ,सरकार को बताया तानाशाह

हाथरस,किसानों को उचित मूल्य दिलाने, मण्डियों के अस्तित्व को बचाने, लाखों-करोड़ों परिवारों की रोजी-रोटी को बचाने के लिए एक समान मंडी शुल्क करना ही होगा ।
आज लगातार चौथे दिन हाथरस आढ़ती एसोसिएशन के तत्वावधान में आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा मंडी परिसर में सड़क पर बैठकर आढ़तियों ने काली पट्टी बांधकर कहा कि सरकार को दोहरी टैक्स प्रणाली को खत्म कर एक समान मण्डी टैक्स कर जल्द से जल्द राहत देनी चाहिए जिससे किसान की जो उपज खेतों में खड़ी है उसको जल्द से जल्द मंडियों में लाकर उसकी बिक्री कर सकें जब अन्य राज्यों में मंडी शुल्क कम कर दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी भी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है जो कि सरकार की नीरसता को दर्शाती है पूरा व्यापारी आढती समाज आज आंदोलित है इस पर भी सरकार द्वारा कोई निर्णय जल्द से जल्द ना लिया जाना सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाती है
जब मंडी शुल्क की एक समान नीति होगी तब ही किसानों को उचित व अधिक मूल्य मिल सकेगा और जो मंडियों का ढांचा है वह भी बचा रहेगा और लाखों-करोड़ों परिवारों की रोजी-रोटी जो मंडी समितियों से जुड़ी हुई है वह भी मिल सकेगी अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस पर कोई निर्णय न लिया गया तो व्यापारियों आढतियों का आंदोलन और भी उग्र हो सकता है फिर सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा सभी ने अंत में एक स्वर से पुनः मांग की कि सरकार जल्द से जल्द एक समान मंडी शुल्क नीति लागू करें
कल मंडी परिसर स्थित हनुमान जी के मंदिर पर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा
आज ज्ञापन देने वालों में महामंत्री उमाशंकर,भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल,विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल,संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा ,सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय,दिनेश, पवन ऐहन वाले आदि व्यापारी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!