जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने पत्रकार पुत्र एवँ बरिष्ठ कांग्रेसी के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य सिकंदराराऊ अमर उजाला के संवाददाता राकेश वार्ष्णेय के युवा पुत्र के निधन एवं सिकंदराराऊ के ही बहुत वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद इकबाल के युवा पुत्र के निधन पर शोक प्रकट करने उनके आवास पर पहुंच कर दोनों युवा साथियों को श्रद्धांजलि दी साथी उनको हिम्मत दी परम प्रभु परमात्मा से कामना की कि इस दुख की घड़ी में ऊपरवाला पूरे परिवार को धैर्य प्रदान करें एवं मृत शरीर की आत्मा को शांति प्रदान करें दोनों ही परिवारों पर बहुत बड़ा दुख का पहाड़ टूटा है पिता के लिए बड़ा दुख का विषय होता है कि जब उसके कांधे पर उसके बेटे की लाश जाए बहुत ही दुख और शोक का विषय प्रभु उन्हें शक्ति दे शोक प्रकट करने वालों में नावेद खान अखलाक भारती बीना गुप्ता एडवोकेट अफजल कुरेशी आकाश पौरूष विष्णु कुमार पवन पंडित आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!