हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा नगर के विकास को गति प्रदान करने के लिये प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजे गए थे। 14 वें एवँ 15 वें वित्त आयोग से होने वाले इन कार्यो में नगर पालिका हाथरस के 8 करोड़ के प्रस्तवो को मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव मंजूरी के बाद अब नगर के विकास को ओर गति मिलेगी।
नगर पालिका परिषद हाथरस/ सि राऊ एवं नगर पंचायत पुरदिलनगर, नगर पंचायत हसायन को 14वे एवं 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक की गयी जिसमें प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/अपर जिलाधिकारी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद, हाथरस/सि0राऊ एवं अध्यक्ष न0 पं0 हसायन/पुरदिलनगर ई0ओ0, हाथरस, ई0ओ0, पुरदिलनगर ई0ओ0 सि0राऊ, ई ओ हसायन आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका षद, हाथरस की ओर से 8 करोड 30 लाख के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये कुछ प्रस्ताव को छोडकर शेष प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गये। नगर पालिका सि0राऊ की ओर से एक करोड़ दस लाख के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसमे एक प्रस्ताव को छोडकर सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गये नगर पंचायत हसायन के पन्द्रह लाख चालीस हजार के तीन प्रस्ताव पास किये गये एवं नगर पंचायत पुरदिलनगर के द्वारा एक करोड अड़तालीस लाख के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसमें एक प्रस्ताव 28 लाख का छोडकर सभी प्रस्ताव पास किये गये उपरोक्त सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित है यथा जल निकासी, नाली, सीवर, सड़क, विधालय कायाकल्प आदि। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो प्रस्ताव टुकडो में प्रस्तुत किये गये उनको एक ही माना जायेगा।