पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली सासनी का औचक निरीक्षण, प्रभारी निरीक्षक व कर्मचारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस विक्रान्त वीर द्वारा थाना सासनी का औचक निरीक्षक किया गया एवं थाना कार्यालय के रजिस्टर नं. 8, अपराध रजिस्टर, कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, टाप-10 अपराधी, कम्प्यूटर कक्ष , बन्दी गृह आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना सासनी के मालखाने की राजकीय सम्पत्ति के उपयोग एवं मैस , बैरक, व थाना परिसर की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया । मुकदमे से सम्बन्धित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ के त्वरित निस्तारण , टाप -10 अपराधिकयो के सम्बन्ध मे कार्यवाही , इनामियाँ/वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियो का सत्यापन , लम्बित विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियो को माँस्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुये ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दी गयी।

error: Content is protected !!