राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर संघचालक स्व अशोक मेहरा को अर्पित की श्रद्धांजलि

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर संघचालक स्व अशोक मेहरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ने श्रद्धांजलि समर्पित करते हुये कहा कि उन्होंने एक अच्छा स्वयंसेवक निर्माण हेतु स्वयं को हमेशा समर्पित रखा। शाखा की बरीखियो को बहुत की सहज तरीके से स्वयंसेवक को समझाते थे । वह हमें निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे।
जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि अनुशासन एवँ समर्पण उनके जीवन के महत्पूर्ण पहलू रहे। उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवक उनकी शिक्षा का अनुसरण कर अपने जीवन मे एक अच्छा स्वयंसेवक बनें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रान्त प्रचारक हरीश ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि संघ के आद्य सरसंघचालक हेडगेवार ने मानवता को देने के लिये एक ऐसी रचना तैयार की जहाँ सामान्य व्यक्ति भी संघ में आकर असमान्य हो जाता है और वह अपने देश एवँ समाज को समर्पित हो जाता है। नगर संघचालक अशोक मेहरा का जीवन भी संघ को समर्पित रहा। मेरे देश एवँ समाज के कार्य तेजी से बढ़ना चाहिए ऐसे हमेशा विचार करते हुये कार्य करते थे। जो समाज के लिये कार्य करते है वह ईश्वर के श्री चरणों मे पहुँचते है।
अन्य वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए अपने अपने अनुभव साझा करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
श्रद्धांजलि सभा में विभाग प्रचारक जितेंद्र ,हरिगढ़ महानगर प्रचारक धर्मेंन्द्र , खैर जिला प्रचारक नेमसिंह ,नगर प्रचारक ई.लाखन , विभाग सह सम्पर्क प्रमुख अजय कुलश्रेष्ठ ,जिला शारीरिक प्रमुख धर्मेंद्र पचौरी ,जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल , जिला सह कार्यवाह रामहरी चाहर ,सह जिला कार्यवाह विष्णु वर्मा ,सह जिला बौद्धिक प्रमुख कृष्ण गोपाल , नगर सह संघ चालक डॉ यू एस गौड़ ,नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ,नगर सह कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय,नगर शारीरिक प्रमुख प्रबल प्रताप , नगर सम्पर्क प्रमुख आनंद गोयल , नगर प्रचार प्रमुख हिमान्शु वर्मा, नगर गौ सेवा प्रमुख आशीष सेंगर , विधायक सदर प्रतिनिधि सुनीत आर्य , पूर्व जिला कार्यवाह रामवीर परमार ,शरद तिवारी , दीपक पवार ,राजू राठौर , अभिषेक रंजन आर्य ,शरद महेष्वरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!