शहर से जलभराव को पूरी तरह करेगें खत्म :आशीष शर्मा

जलभराव के स्थानों का पालिकाध्यक्ष ने किया मुआयना

हाथरस। नगर को सुंदर एवँ स्वच्छ बनाने के संकल्प साथ दिनरात जुटे पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कल हुई तेज बारिश के बाद नगर क्षेत्र के जलभराव के स्थानों का मुआयना किया।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा सबसे पहले वार्ड 23 के अलीगढ़ रोड स्थिति मुंशी गजाधर सिंह मार्ग पहुँचे। यहाँ क्षतिग्रस्त सड़क के साथ जलनिकासी को देखा। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने वार्ड 19 की डाकखाने वाली गली पहुँच कर जलभराव की जगह का मौका मुआयना किया। यहाँ के बाद वार्ड 14 के हीरालाल क्वाटर पहुँचे जहाँ स्थानीय लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। स्थानीय निवासियों को वहाँ हो रहे जलभराव का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
पालिकाध्यक्ष ने एई डंम्बर सिंह को प्राथमिकता के आधार पर जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुंशी गजाधर सिंह मार्ग का प्रस्ताव तैयार है एवँ बोर्ड से स्वीकृति भी है। 14 वें वित्त के अन्तर्गत 47 लाख की लागत से सीवर एवँ सड़क का निर्माण होना है। इसे जल्द शुरू करा दिया जाये। उन्होने जलभराव के सभी स्थानों को चिह्नित कर एस्टीमेट तैयार करने को कहा जिससे जल्द बोर्ड में प्रस्ताव लाकर शहर से जलभराव को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
निरीक्षण में एई डंम्बर सिंह , सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद विशाल दीक्षित ,सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर ,संजीव विसनवात ,अनुज चौधरी , ईजी भगवती प्रसाद शर्मा , डी एन सिंह उर्फ बंटू , अशोक शर्मा , रबी कुमार शर्मा ,सुनील पंडित , विमल प्रधान ,सफाई निरीक्षक अनिल आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!