हाथरस। भारत विकास, परिषद संस्कार शाखा, हाथरस का तीज महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ जिसमें सदस्यों ने आकर्षक परिधान में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण तीज क्वीन और तीज कपल रहा.. तीज क्विंन के फाइनल में 20 प्रतिभागियों में से ड्रॉ द्वारा श्रीमती सुरभि गोयल का चयन हुआ, जिनको ताज और पट्टीका पहना कर स्वागत किया गया। तीज कपल के लिए सौरभ कोठारी और इशिता कोठारी 11 प्रतिभागियों में से विजयी हुई, जिनको विशेष पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्री राकेश वाष्र्णेय और श्री अंकित वार्ष्णेय ने बहुत सुन्दर भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में 12 जोड़ो ने अपनी कपल प्रस्तुति व सामूहिक प्रस्तुति दी. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सचिव अंकुल जैन, सह सचिव सौरव गुप्ता व कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल राया वालें एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री अनिल वार्ष्णेय तेल वालों ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन एवं निर्देशन श्रीमती सीमा वाष्र्णेय और मेघा राठी ने किया, कार्यक्रम में खुशबु जैन, वंदना गोटेवाल, सुरिभी गोयल, अक्षिता शर्मा, नीतू अग्रवाल, रेनू खंडेलवाल, रुपाली अग्रवाल, रश्मि वार्ष्णेय, अनुपम गुप्ता, शिवा, सोनम, संगीता कौशिक, रेनू अग्रवाल, प्रीति वार्ष्णेय,नेहा अग्रवाल,उषा जैन,रूचि अग्रवाल, अंजलि बंसल, बिनीता अग्रवाल , उषा गुप्ता ,कमलेश जेन,टीसा अग्रवाल,पूनम वार्ष्णेय,प्रतीक,डा मनोज शर्मा, हिना, मनोज gst,आदि ने अपनी मंचीय प्रस्तुति दी।सभी सदस्यों ने 16 श्रृंगार, जेवर,लहंगा फरिया आदि पहनकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी. सभी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर सभी को तीज का गिफ्ट भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम में गोपाल राठी, हरीश वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय, आंनद गोयल,जय प्रकाश, सतीश गोयल, विजय अग्रवाल, सुभाष खेमका, ऋषि बंसल, देवेंद्र वार्ष्णेय, उमा शंकर, दुर्गेश गुप्ता, ललित सिंघल, कपिल वार्ष्णेय पवन वर्मा, जितेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे।