कारगिल दिवस किया विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान

श्री रामलीला मैदान में एडीएचआर के बैनरतले लगा स्वच्छिक रक्तदान शिविर

हाथरस। सासनी कस्बा के श्री रामलीला मैदान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट सासनी इकाई द्वारा जय मां केला देवी चेरिटेबल ब्लड बैंक हाथरस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शनिवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ महासचिव एडीएचआर प्रवीण वाष्र्णेय एवं डॉक्टर लोकेश शर्मा ने फीता काटकर किया। अतिथि अजय सिंह गभाना रहे। सासनी इकाई से नगर अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय एवं नगर सचिव दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान और एक सच्चा जीवनदान है। हमारे पास डॉक्टर की डिग्री नहीं है, फिर भी हम रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्त की हर बूंद किसी की जिंदगी की उम्मीद है। आपका एक छोटा सा कदम, किसी के लिए नई सुबह बन सकता है। किसी बच्चे की मुसकुराहट बन सकती हैं किसी परीवार की उम्मीद बन सकते हैं। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होने के साथ-साथ मानव शरीर के लिए अति आवश्यक व लाभदायक होता है। स्वैच्छिक रक्तदान से सिर्फ किसी की जिन्दगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ हो जाता है। दिल के रोगों की संभावना कम हो जाती है। शिविर में 91 रक्त वीरों ने रक्तदान किया, सुबह नौ बजे से ही रक्तदाता महिलाएं व पुरुष बड़े जोश और जुनून से रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने के लिए पहुंचे। इस दौरान क्रमल वाष्र्णेय, रुपेश वाष्र्णेय, ध्रुव शर्मा, शशिकांत शर्मा, लव वाष्र्णेय, अर्चित गौतम, नीरज वाष्र्णेय, विवेक उपाध्याय, हिमांशु वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, राकेश शर्मा, पंकज वाष्र्णेय, मोहित वाष्र्णेय, डॉ वीरेंद्र कुशवाह, डा विकाश सिंह, निर्देश वाष्र्णेय, विपुल लुहाड़िया, अभिषेक वाष्र्णेय, मोनू वाष्र्णेय, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!