मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया कावड कैम्पों को निरीक्षण

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हाथरस सिकन्द्रा राऊ रोड पर संचालित किये जा रहे कावड कैम्पों को निरीक्षण किया गया। कावड शिविर कैलोरा पर रागिनी शर्मा सी0एच0ओ0, योगेन्द्र कुमार लखपाल, बृजेश कुमार अवर अभियन्ता, अमित कुमार पंचायत सहायक उपस्थित पाये गये। सी0एच0ओ0 के पास भी बैन्डेज, बीटाडिन, काॅटन, सभी आवश्यक दवायें उपलब्ध पायी गयी।
तदोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कावड शिविर सलेमपुर का निरीक्षण किया गया। अमिता सिंह सी0एच0ओ0 नरेन्द्र कुमार लेखपाल, कृष्ण कुमाार पंचायत सहायक उपस्थित पाये गये। सी0एच0ओ0 के पास भी बैन्डेज, बीटाडिन, काॅटन, सभी आवश्यक दवायें उपलब्ध पायी गयी।
इसके बाद सिकन्द्रा राऊ चैराहा पर स्थापित कैम्प का निरीक्षण किया गया डाॅ आर0 के0 वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्रा राऊ, डाॅ जितेन्द्र कुमार चिकित्सा अधिकारी, सुरेश कुमार फार्मासिस्ट, ओमवती यादव मुख्य सेविका आंगनवाडी उपस्थित पायी गयी। सी0एच0ओ0 के पास भी बैन्डेज, बीटाडिन, काॅटन, सभी आवश्यक दवायें उपलब्ध पायी गयी।
तदोपरान्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0 राऊ का निरीक्षण किया गया डाॅ आर0 के0 वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्रा राऊ भी उस समय उपस्थित रहे। डाॅ दिब्याशं त्रिवेदी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , ज्योति कुमारी स्टाफनर्स उपस्थित पाये गये तथा नीतेश कुमार सपोर्टिंग स्टाफ अनुपस्थित पाये गये। डाॅ दिब्याश त्रिवेदी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया कि प्रतिदिन लगभग 80 मरीज ओ0पी0डी0 में आते हैं जिसमें 15 से 20 मरीजों की विभिन्न सम्बन्धित रोगों की जाॅच की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्व¬¬¬¬¬¬¬¬¬¬ारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन ओ0पी0डी0 मे आये बुखार के मरीजों की जाॅच अधिक से अधिक की जाय तथा डेंगू, मलेरिया रोगियों की जाॅच भी बढाई जायें। ज्योति कुमारी स्टाफनर्स द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया कि माह जून में कुल-6 डिलेवरी अस्पताल में हुई थी तथा माह जुलाई में आज दिनांक तक कुल 2 डिलेवरी हुई हैं जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रति सप्ताह कम से कम 2 समीक्षा बैठक आशाओं के साथ करें तथा अधिक से अधिक डिलेवरी अस्पताल में कराये जाने हेतु निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अस्पताल के ठीक सामने तथा दूसरा अस्पताल के मोड पर साइन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें।
तदोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्रा राऊ का निरीक्षण किया गया
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया कि आज दिनांक 13
.07.2025 को दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 141 आभा आई0डी0 व नगरीय क्षेत्र में 71 आभा आई0डी0 बनायी गयी हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र सि0 राऊ को निर्देशित किया गया कि आशाओं से प्रतिदिन समन्वय स्थापित करते हुऐ प्रतिदिन अधिक से अधिक आभा आई0डी0 बनायी जायें तथा प्रतिदिन सांय को इस कार्य की आशाओं के समीक्षा की जाये। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि आशाओं द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड 30 जुलाई तक बनाना सुनिश्ति करें तथा जिन व्यक्तियों के कार्ड बनाया जाना सम्भव न हो उनकी कारण सहित प्रथक से लाइन लिस्ट तैयार कर ली जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र सि0 राऊ को निर्देशित किया गया कि कावड यात्रा एवं वर्षात के माॅसम में बीमारियों के प्रकोप को देखते हुऐ रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सकों की डयूटी 24’7 घन्टे लगायी जाये। सभी आवश्यक दवायें एवं उपकरण स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध रहें।
सभी कावड शिविरों पर आवश्यक दवायें, बीटाडिन बैन्डेज इत्यादि उपलब्ध रहें तथा डयूटी पर तैनात स्टफ एप्रिन पहन कर उपस्थित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान के तहत आशा द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान खोजे गये मरीजों को इ कवच ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा बुखार एवं खांसी के खोजे गये मरीजों को जाॅच हेतु 108 एम्बूलैन्स सेवा द्वारा अस्पताल में भिजवाना सुनिश्चित करें। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्रति 6 माह पर विटामिन ए का सीरप अवश्य पिलाया जाना है तथा सत-प्रतिशत बच्चों को अच्छादित करते हुऐ उनकी एन्टीª यूविन पोर्टल पर प्रतिदिन की जाये।

error: Content is protected !!