हाथरस। स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारोत्तोलन खेल का जूनियर आयु वर्ग के बालको को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव सिंह यादव ने फीता काट कर किया तथा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 63 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता कुल 10 भार वर्गों में आयोजित करायी गयी। पुरस्कर वितरण के मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी, हाथरस द्वारा विजेता खिलाडियों व आॅफिशियलों को पुरस्कर देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में पधार दोनो मुख्य अतिथियों का स्वागत काशी नरेश यादव, उपक्रीड़ा अधिकारी, अंसार हुसैन, सुजी यादव, वर्षा रानी ने माल्यापर्ण कर फटका पहनाकर किया। तथा क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में बताया गया। प्रतियोगिता को आयोजित कराने में अभिषेक दूवे ललीतेश शर्मा, विपिन चैधरी, प्रवीन कुमार, मनोज राणा, पूजा राणा, आकाश यादव, अनिष यादव, प्रद्युमन, वर्षा रानी आदि रहें। प्रतियोगिता श्री सूजी यादव द्वारा उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव के देख-रेख में आयोजित करायी गयीं। इस अवसर पर स्मृता सिंह सीमा सागर चादनी जितेन्द्र वियोगी आदि उपस्थित रहे। अन्त में अतिथियों के उद्बोधन के उपरान्त धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत् है-
50 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-आदित्य राणा प्रथम,साकिर द्वितीय, अरूण तृतीय
55 कि0ग्रा0 भार वर्ग में- जतिन राणा प्रथम,निशान्त द्वितीय, हिमान्शु तृतीय
61 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-अरूण यादव प्रथम, साहिलद्वितीय, प्रशान्त तृतीय
67 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-प्रेम प्रथम, आशिव खान द्वितीय, अनिकेत राणा तृतीय
73 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-बलराम प्रथम, रजनीश द्वितीय, विशेष कुमार तृतीय
81 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-सौरभ प्रथम,नैतिक द्वितीय,आदित्य तृतीय
89 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-अर्पित वर्मा प्रथम,हरिश द्वितीय,करण
96 कि0ग्रा0 भार वर्ग में-मोहित प्रथम, विनय द्वितीय,अभिषेक चैधरी, तृतीय
102 कि0ग्रा0 भार वर्ग में- तपन प्रथम, देवजीत द्वितीय,आकाश कुमार तृतीय
102 कि0ग्रा0 से अधिक भार वर्ग में- आदित्य ठेनुआ, प्रथम, जयन्त द्वितीय,पवन तृतीय