ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए बिजलीघर पर दिया धरना, की नारेबाजी

सादाबाद।। फुंके हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को न बदले जाने पर बिसावर विद्युत उपकेंद्र पर गुरूवार को भाकियू भानु के बैनरतले गांव गढ़ी नंदू के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसान धरना देकर बिजली महकमे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। सूचना पर मौके पर बिजली महकमे के अधिकारी भी पहुंच गए।
भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि पिछले करीब 15 दिन से गांव का पिछले करीब 15 दिन से 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर फुंका पड़ा था। कई बार बिजली विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं जा रहा था, इससे ग्रामीणों में आक्रोश था। इधर, विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर बिजली महकमे के अधिकारी पहुंच गए। इन अधिकारियों ने धरना दे रहे किसानों व किसान नेताओं को आश्वस्त किया कि आज ही ट्रांसफॉर्मर को बदलवा दिया जाएगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। मौके पर गौरव चौधरी, तोषन चौधरी, अजित चौधरी, मोनू गौतम, केके रावत, राकेश गौतम, अजीत रावत, दिनेश बधौतिया, फिरोज नागर सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद थे। एक्सईएन अमित कुमार ने बताया कि गांव नंदूगढ़ी में काफी लोगों पर महकमे का बकाया चल रहा है। उपभोक्ता बकाया जमा कर दें। फिलहाल ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया गया है।

error: Content is protected !!