हाथरस। विश्व हिन्दू परिषद् ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौपकर आपात कालीन रात्रि में 2 अस्पताल एव पैट्रोल पम्प खोलने की मांग की है।
एसडीएम को सौपे पत्र में कहा है कि नगर में आपात कालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रात्रि में सरकारी अस्पताल के अलावा कोई भी चिकित्सालय उपलब्ध नही है। वह भी एक रैफर सेंटर की तरह है रात्रिकाल में कम से कम 2 निजी चिकित्सालय उपलब्ध होने चाहिये जिससे कि आपात काल की स्थिति में प्राथमिक उपचार मिल सके । आवश्यक दवाओं की पूर्ति के लिए एक या दो मेडीकल स्टोर भी खुले रहने चाहिये वहीँ रात्रिकाल में कोई भी पैट्रोल पम्प खुला नही रहता यह एक गम्भीर समस्या है। इसलिये नगर में एक पैट्रोल पम्प 24 घण्टे खुलवाने की व्यवस्था की जाये जिससे कि आपात काल में प्राथमिक उपचार व बाहर जाने के लिए पैट्रोल की उपलब्धता हो जाए। एसडीएम सदर राजबहादुर ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिससे कि आम जनता को कोई समस्या ना हो।
ज्ञापन देने वालों में कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष ,गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,प्रवीण खंडेलवाल जिलामंत्री, हर्षित गौड़ विभाग सह संयोजक,दीपू वार्ष्णेय नगर उपाध्यक्ष , राहुल चौधरी नगर उपाध्यक्ष ,अनमोल अग्निहोत्री ,कृष्णा नगर सह संयोजक ,नवीन, नैतिक ,तरुण ,अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।