हाथरस। अनशन पर बैठे किसानों ने कहा कि भले ही प्रशासन के द्वारा हमारी लगातार अनदेखी की जा रही है मगर हमें उम्मीद है कि जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जायेगा। गौरतलब है कि आपको बतादे कि ग्राम महासिंहपुर में पिछले साल से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है मगर अधिकतर किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसके लिए किसान पिछले एक वर्ष से जगह जगह प्रार्थना पत्र दे चुके हैं मगर आज तक कोई सुनवाई ना होने पर सभी किसानों के द्वारा पिछले महीने की 24 तारीख को किसानों के द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय पर ज्ञापन दिया था।फिर एक बार अपने प्रार्थना पत्र की अनदेखी किए जाने से नाराज किसानों ने 5 मई से अपना क्रमिक अनशन शुरू किया था। उपस्थित व्यक्ति चरण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ,गुलशन कुमार,चन्द्र भूषण ,श्यामवीर सिंह,रेशम पाल सिंह ,हरेंद्र सिंह दिनेश कुमार,ललित कुमार,कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार ,सत्यवीर सिंह,बलबीर सिंह,राजवीर सिंह, रामपाल सिंह,देवेंद्र कुमार ,चरण सिंह,संदीप कुमार,श्यामवीर सिंह,प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र सिंह,महेश कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार आदि