बच्चों की छुट्टी होने के बाद आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था ने बच्चों के लिए शुरू की नि शुल्क ट्यूशन कोचिंग, तरह तरह की सिखाई जा रही बच्चों को एक्टिविटी
हाथरस। जनपद के कस्बा सादाबाद की एक संस्था जो कि काफी सालों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है वहीं नन्हे मुन्ने बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करती है। गर्मियों की छुट्टी में बीती सालों की तरह ही इस साल भी कस्बा के कूपा गली बरी वाला मौहल्ला में बच्चों को नि शुल्क ट्यूशन देकर शिक्षा प्रदान कराई जा रही वही इसी के साथ बच्चों को तरह तरह एक्टिविटी सिखाई जा रही है। वही आपको जानकारी देते हुए महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने बताया कि बीते सालों से हमारी संस्था द्वारा छोटे बच्चों को नि शुल्क ट्यूशन दिया जाता रहा। इस वर्ष भी संस्था के जिला कार्यालय बरी वाला मौहल्ला कूपा गली में छोटे बच्चों को निःशुल्क आरुषि, छाया , ज्योति चौहान, रुचि देवी टीचर के द्वारा शिक्षित किया जा रहा है वहीं बच्चों को समर कैंप का आयोजन कर तरह तरह की एक्टिविटी सिखाई जा रही है। इस कार्य से आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सामाजिक लोग संस्था की प्रशंसा करते हुए नहीं थम रहे हैं।