पालिका अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ किया विरोध-प्रदर्शन
हाथरस। समाजवादी पार्टी द्वारा परम श्रद्धेय ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र का अनादर करते हुए उनके चेहरे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आधा चेहरा लगाकर किये गए अपमान के विरोध में पालिका अध्यक्ष स्वेता दिवाकर ने ओढ़पुरा स्थित डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन किया ।
समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। यह न केवल बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि राष्ट्र के महान संविधान निर्माता के प्रति घोर अपमान भी दर्शाता है । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इस कृत्य के लिए तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए ।
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बाबा साहेब किसी एक दल या वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के गौरव हैं। उनका अपमान, राष्ट्र का अपमान है और यह हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।