शाखा पर स्वयंसेवको में होता है संस्कारों के साथ राष्ट्र भक्ति का बीजारोपण :पवन शर्मा ,जोगिया की महाराणा प्रताप शाखा पर मनाया गया वार्षिक उत्सव

हाथरस । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जोगिया स्थित महाराणा प्रताप शाखा द्वारा वार्षिक उत्सव हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने शाखा के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कौशल का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख पवन शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि शाखा संघ का मूल आधार है। जहां पर स्वयंसेवको में संस्कारों के साथ राष्ट्र भक्ति का बीजारोपण होता है। शाखा से निकलने वाला स्वयंसेवक ही अपने कुशल नेतृत्व और सेवा भाव से समाज के लिये कार्य करता है और सामाजिक समरसता युक्त समाज का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में शाखा होती है वहां सांस्कारिक वातावरण का होता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जीवन मे स्वदेशी अपनाये। उन्होंने हिन्दू समाज एव संस्कृति के संरक्षण के लिये नित्य शाखा आने व अन्य बंधुओ को भी शाखा लाने के लिये प्रेरित करने की बात कही।
शाखा कार्यवाह प्रेमपाल ने शाखा का वार्षिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कार्यवाह भानु , कार्यक्रम के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह व जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह टिंकू राना ने किया। जिला गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र तोमर ने कार्यक्रम में आये सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , अमित गौतम , दीपक पवार , जुगनू , अमित ठाकुर , गोपाल पौरुष , जितेंद्र कश्यप आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!