भगवान के फोटो पर अभद्र भाषा लिखकर सोशल मीडिया डाल दिया जाने के बाद हिंदूवादियों में आक्रोश

सिकंदराराऊ । सोशल मीडिया पर गैर संप्रदाय द्वारा हिंदू धर्म के देवता शंकर भगवान के फोटो पर अभद्र भाषा लिखकर सोशल मीडिया डाल दिया जाने के बाद विश्व हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों में आक्रोश पनप गया। विश्व हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उक्त फोटो को देखकर आक्रोश जाहिर किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अवगत कराते हुए घटना की तहरीर दी गई। विश्व हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनमोल गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता एकत्र होने के बाद कोतवाली में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह से मिले ।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए तहरीर ले ली ।वही कस्बा तमाम लोगों के द्वारा शिकायतकर्ता कार्यकर्ताओं पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है ।विश्व हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग की है। विश्व हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने भगवान शिव की फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए हिंदू वादियों ने हसायन थाने में दी तहरीर और जल्द से जल्द आसिफ सैफी को तलाश कर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनमोल गुप्ता, प्रबल प्रकाश वर्मा,नवनीत कुमार, अंकित सविता, देवांश कौशिक, अंकित शर्मा, मुकुल शर्मा, दुर्गेश ठाकुर, हरीश कौशिक, आशीष कुमार गुप्ता व कपिल वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!