श्री राम मंदिर आंदोलन में पुलिस प्रशासन को चकमा देकर अभिषेक रंजन आर्य साथियों के साथ पहुँचे थे अयोध्या

हाथरस। श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में हाथरस के हिंदूवादी नेताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है सन 14 अक्टूबर 2003 को विश्व हिंदू परिषद एवं संघ परिवार ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण प्रारंभ कराने हेतु शिला पूजन कार्यक्रम आयोजित किया एवं पूरे देश के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को अयोध्या कूच करने का निर्देश दिया गया। पूरे देश से बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे। इसके लिए संघ परिवार के बड़े नेताओं ने जगह-जगह जनसभाएं की उस समय हाथरस में बजरंग दल के तत्कालीन जिला संयोजक एवं वरिष्ठ हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य के संयोजक तत्व में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंघल जी ने संकल्प सभा में हाथरस के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं से 14 अक्टूबर 2003 को शिला पूजन कार्यक्रम मैं अयोध्या पहुंचने की अपील की थी उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा अयोध्या में संकल्प सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया एवं घोषणा की गई कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता स्थानीय स्तर पर लोगों की गिरफ्तारियां की गई और मेडू में अस्थाई जेल बनाकर हाथरस के दर्जनों हिंदूवादी एवं संघ परिवार के कार्यकर्ताओं को उसमें कई दिन बंद रखा गया। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को अयोध्या जाने से रोकने के सारे इंतजाम करने के बाद भी पुलिस प्रशासन को चकमा देकर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रेमी वीरांगना वाहिनी की जिला उपाध्यक्ष सरिता सिंह बघेल सहित लगभग 150 कार्यकर्ता फैजाबाद पहुंच गए। जहां पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को फैजाबाद जिला कारागार में बंद कर दिया गया हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य ने बताया के फैजाबाद पहुंचने से पूर्व हाथरस के कार्यकर्ताओं को कानपुर अस्थाई जेल में बंद किया गया था। जहां देश के अन्य प्रांतों से आए अन्य प्रांतों से आए हुए संघ परिवार के हजारों कार्यकर्ताओं ने अस्थाई जेल को तोड़ दिया और अयोध्या के लिए कूच किया 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 3 दिन जिला कारागार फैजाबाद में बंद रहने के बाद हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य एवं उनके सभी साथी 16 अक्टूबर को रिहा होकर। अयोध्या पहुंचे जहां संकल्प सभा 2 दिन बाद 16 अक्टूबर 2003 को आयोजित की गई और राम मंदिर निर्माण आंदोलन को तीव्र करने का निर्णय संकल्प सभा में लिया गया । अभिषेक रंजन आर्य ने बताया कि फैजाबाद जिला कारागार से रिहा होने के बाद अयोध्या तक लगभग 5 किलोमीटर के रास्ते मैं कार्यकर्ता पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे जहां रास्ते में जनता ने हाथरस के कार्यकर्ताओं एवं देश के अन्य प्रांतों से आए सभी कार्यकर्ताओं का फूल माला आदि से भव्य स्वागत किया हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि उन्हें इस यात्रा का हमेशा गर्व रहेगा कि भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण में उनकी वह उनके दर्जनों साथियों की भी सहभागिता रही श्री आर्य ने बताया कि फैजाबाद जिला कारागार में 3 दिन बंद रहने के दौरान वह और देश के अन्य प्रांतों से आए संघ परिवार के कार्यकर्ता शाखा लगाते थे जेल के खाने को लेकर उन्होंने अपने साथियों के साथ जेल में हड़ताल करी थी और खाने की गुणवत्ता मैं सुधार कराया था। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि यह सभी घटनाएं उनके जीवन में यादगार रहेंगी।

error: Content is protected !!