आरएसएस सर संघचालक का हरिगढ़ प्रवास – अभेद बना केशव सेवा धाम , पुलिसकर्मियों से साथ स्वयंसेवकों ने संभाली कमान , संघ का खुफिया तंत्र सक्रिय

हरिगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डाक्टर मोहन भागवत आज अपने पांच दिवसीय प्रवास पर हरिगढ़ आ रहे है। वह मथुरा रोड पर सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम में आयेंगे। सर संघचालक के आगमन से पूर्व सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये है। पुलिसकर्मियों के साथ संघ के स्वयंसेवक भी सुरक्षा की कमान संभाल रहे है। संघ का खुफिया तंत्र भी सतर्क है और आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाये हुये है वहीँ एलआईयू भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत अपने हरिगढ़ प्रवास पर है। वह यहाँ 21 अप्रैल तक रुकेंगे। अपने पाँच दिवसीय प्रवास के दौरान वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कई बैठकों के माध्यम से संघ कार्यो की जानकारी लेंगे। वह शाखाओं पर भी जायेगे। सर संघचालक के हरिगढ़ प्रवास से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। सभी कार्यकर्ता उनसे मिलने या एक झलक पाने को उत्साहित है।

error: Content is protected !!