भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर जगह-जगह निकाली स्कूली छात्रों ने रैली

हाथरस। भारत रत्न डॉ0 भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल एवं कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ0 भीमराव रामजी आंबेडकर पार्क अलीगढ़ रोड़, हाथरस से बागला इण्टर कॉलेज, हाथरस तक रैली निकाली गई।
भारत रत्न डॉ0 भीमराव रामजी आंबेडकर जी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रैली में विभिन्न स्कूलो एवं कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
भारत रत्न डॉ0 भीमराव रामजी आंबेडकर जी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रैली को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कुन्तेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
हाथरस 15 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)। स्वतन्त्रता के अमृत काल में भारत रत्न डॉ0 भीमराव रामजी आंबेडकर जी जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन डा0 अम्बेडकर पार्क अलीगढ़ रोड़, हाथरस से बागला इण्टर कॉलेज, हाथरस तक किया गया। आयोजित रैली को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कुन्तेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में बागला इण्टर कॉलेज, अक्रूर इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों से संविलियन विद्यालय गढ़ी तमना, संविलियन विद्यालय दयानतपुर तथा संविलियन विद्यालय नगला अलगर्जी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर, झंडे एवं डॉ. आंबेडकर के उद्धरणों से सजे पोस्टर लेकर सामाजिक न्याय, समता और संविधान की रक्षा के नारों के साथ भ्रमण किया। डॉ. आंबेडकर जी के महान योगदान को स्मरण करने, उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने तथा सामाजिक समरसता एवं समानता के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से किया गया। यह आयोजन ना केवल उनके विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का माध्यम बना, बल्कि छात्र-छात्राओं/युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
रैली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, जिला समन्वयक माध्यमिक व समग्र शिक्षा व अन्य शिक्षक व शिक्षिकाऐं आदि उपस्थित रही।

error: Content is protected !!