हाथरस। लोकेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में मेरठ में व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें निर्विरोध के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष पद पर माननीय लोकेश अग्रवाल जी को पुन निर्विरोध निर्वाचित हुए. हाथरस के वरिष्ठ व्यापारी नेता राधे श्याम अग्रवाल को प्रांत का वरिष्ठ महामंत्री बनाया गया, साथ ही नन्नू मल गुप्ता को उद्योग मंच का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया. हाथरस के वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज अग्रवाल राया वाले व वह गोविंद अग्रवाल दाल वालों को प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए,साथ ही देवेंद्र मोहता को प्रांतीय संगठन मंत्री और सासनी नगर पालिका के चेयरमैन के राजीव वार्ष्णेय को प्रांतीय मंत्री निर्वाचित किया गया,मेरठ में संपन्न हुए इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के 54 जिले से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. हजारों की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधुओ ने लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सभी जिलों में संगठन का काम मजबूती से खड़ा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश के 15 जिला अध्यक्षों को व्यापार शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया गया जिसमें हाथरस से मनोज अग्रवाल का नाम शामिल था साथ ही प्रदेश के उन कस्बा में जहां संगठन का काम अच्छा है उसी क्रम में सासनी को उत्तम इकाई और वहां की अध्यक्ष प्रवीन वाष्र्णेय को सक्रिय अध्य्क्ष से भी सम्मानित किया गया. प्रांतीय अधिवेशन में हाथरस से जिला से, जिला चैयरमेन कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में उद्योग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नन्नू मल गुप्ता, नगर अध्य्क्ष मनोज बुटिया, युवा जिला महामंत्री गौरांग अग्रवाल नगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंसी पंडित नगर युवा के अध्यक्ष आकाश,गोयल उद्योग मंच के जिला महामंत्री अनूप अग्रवाल, जिला महामंत्री श्री नितिन वार्ष्णेय बीएमबी मसाले वह जिलाअध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित अनेक व्यापारीयों ने भारी संख्या मेरठ पहुंचकर सहभागिता की।