डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान ने धूमधाम से मनाई

अंबेडकर पार्क बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला व श्रद्धा सुमन अर्पित किए
हाथरस ! 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा भदौरिया ने अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प माला व अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा भदौरिया के साथ-साथ संस्थान के राहुल सिंह एडवोकेट, दिनेश बघेल, ऊषा देवी अरुण देवी राखी देवी पूनम वर्मा, कोमल देवी रीना , रीमिक्स, सर्वेश देवी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा भदौरिया ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही बाबासाहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया ! उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार भी माना जाता है !

error: Content is protected !!