श्रीराम मंदिर भूमि पूजन हेतु अयोध्या के लिए पुष्टि मार्ग वल्लभ कुल की शुद्धात्वैत प्रथम पीठ श्री मथुराधीश प्रभु कोटा ने भेजा श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के नाम
हाथरस। अयोध्या में भगवान् श्रीराम की जन्म स्थली पर निर्माण होने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए सम्पूर्ण भारत देश से मिट्टी और पवित्र जल जाने का निर्णय श्रीराम तीर्थ क्षेत्र समिति ने किया । तीर्थो के जल और मिट्टी से 5 अगस्त को भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी भूमि पूजन करंगे
इसी क्रम में शुद्धात्वैत प्रथम पीठ श्री मथुराधीश प्रभु पीठाधीश्वर प्रथमेश जी महाराज श्री लालमणि जी एवं युवराज श्री मिलन बाबा साहेब की आज्ञा से मंदिर के पदाधिकारियों में श्री मोनू व्यास व चेतन सेठ एवं पदाधिकारियों ने मथुराधीश प्रभु की झारी जी का जल और ५१ हजार रुपए का
नौछावर राशि का चेक व मथुरा धीश प्रभु की प्रसादी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से ब्रज प्रांत से पधारे राष्ट्र स्वयंसेवक संघ कुटुंब प्रबोधन हाथरस जिला के सह संयोजक श्री गोपाल कृष्ण शर्मा जी व विश्व हिंदू परिषद मथुरा विभाग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी जी को भेंट किया । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के संरक्षक श्री ओम जी गुप्ता श्री हौसला प्रसाद जी शुक्ला चित्तौड़ प्रांत के संपर्क प्रमुख राजेंद्र जैन विश्व हिंदू परिषद महानगर कोटा महानगर मंत्री सुधीर कुमार तांबी विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर मठ मंदिर प्रमुख गजेंद्र भार्गव आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे | मंदिर पदाधिकारियों द्वारा सभी का पीत वस्त्र पहनाकर व प्रसाद भेंट कर स्वगत किया|
प्रथम पीठ के आचार्य राम जन्मभूमि आंदोलन से प्रारंभ से ही जुड़े रहे हैं।
नित्य लीलास्थ गोस्वामी श्री रणछोड़ाचार्य प्रथमेश जी महाराज श्री के नेतृत्व में विभिन्न संप्रदायों के आचार्य ने संयुक्त रूप से श्री राम शिला का पूजन कर अयोध्या भेजा था |
इसी क्रम में वर्तमान पीठाधीश्वर श्री लाल मणि जी महाराज श्री एवं युवराज मिलन कुमार बाबासाहेब की आज्ञा से क्षारी जी का जल एवं न्योछावर राशि का चेक राम जन्मभूमि भूमि पूजन हेतु प्रेषित किया।
विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।