एन एफ एस एम योजना के तहत ड्रोन से नैनो खाद कीटनाशको एवं पोषक तत्वों का हुआ छिड़काव

हाथरस। एन एफ एस एम योजना के तहत ड्रोन से नैनो खाद कीटनाशको एवं पोषक तत्वों का छिड़काव जनपद हाथरस में सादाबाद ब्लाक के जारउ गाँव से उप कृषि निदेशक के मार्गदर्शन में शुरू हुआ, राष्ट्रिय खाद सुरक्षा मिशन योजना के तहत न केवल जारउ बल्कि हाथरस जनपद के अन्य ब्लाक व ग्रामो में इस का छिड़काव होना है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी तहसील सादाबाद ने उपस्थित किसानो को ड्रोन तकनीकी के लाभों के साथ साथ किसानो को नयी तकनीक के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की ड्रोन के छिडकाव से समय व श्रम की बचत होती है जो पर्यावरण के अनुकूल भी है। अमय इन्फोटेक के कार्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि न सिर्फ NFSM योजना बल्कि अमय इन्फोटेक Agri Stock (किसान पंजीकरण) में भी सरकार के साथ मिलकर जनपद में अग्रिणी भूमिका निभा रही हैए कंपनी के CEO श्री मनोज शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी किसानो को आधुनिक तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में अमय इन्फोटेक लखनऊ से आयी HR प्रीती ने कहा की ड्रोन तकनीकी से किसान की आय में भी वृद्धि होगी और कृषि में सुधार होगा ड्रोन से छिडकाव के शुभारम्भ में गाँव के किसानो में कौतुहल का माहोल बना रहा सभी ने ड्रोन तकनीकी के प्रदर्शन को देख कर आश्चर्य व्यक्त किया उनके सवालों का जबाब देते हुए अमय इन्फोटेका लखनऊ के स्टेट हेड वेद प्रकाश ने उनके सवालो का जबाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा यह किसानो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और भारत सरकार की खाद्द सुरक्षा मिशन एक स्वर्णिम योजना भी हैए इस योजना के माध्यम से किसानो को कम से कम लागत में आय को दोगुना किया जा सकता हैए कार्यक्रम में ग्राम प्रधानए ब्लाक स्तर के सभी कृषि अधिकारी व अमय इन्फोटेक के सभी जिला व ब्लाक स्तर के कर्मचारियों की उपस्थित सराहनीय रही कार्यक्रम के अंत में जिला कृषि अधिकारी ने सभी किसानो व दूर दराज से आए अमय इन्फोटेक के सभी कर्मचारियों व अधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।

error: Content is protected !!