हथरस-दिल्ली में भाजपा की प्रचण्ड जीत , जिला कार्यालय पर ढौल नगाडों के साथ आतिशबाजी कर बाँटी मिठाई

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हुई प्रचण्ड जीत पर भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की नेतृत्व में बड़े हर्ष उल्लास के साथ ढौल नगाडों के साथ आतिशबाजी की, एवम मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि दिल्ली में पार्टी की बम्पर जीत, कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं पार्टी की नीतियों के विश्वास की जीत है, भाजपा की नीतियों से जन – जन को जो लाभ मिल रहा है उससे आमजन बहुत ही प्रसन्न हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बन रही है, दिल्ली के सभी कर्मठ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को बहुत – बहुत शुभकामनायें | इस अवसर पर सिकंदरराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि केजरीवाल का झूठ का पुलंदा जनता के सामने आ चुका है एवं दिल्ली की जनता ने उन्हें पूर्णत: नकार दिया है और दिल्ली की यह विकास यात्रा अन्य प्रदेशों में भी इसी प्रकार जारी रहेगी। कार्यक्रम में हरिशंकर राना, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, तपन जौहर, मुकेश चौहान, भूपेन्द्र कौशिक, सचिन वर्मा, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, विवेक गुप्ता, प्रवीन कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, अशोक गोला, देवेश गौतम, जितेन्द्र कुमार, राज कश्यप, डम्वेश चक, सोनिया नारंग, राजकुमार जैन, भोला सिंह रावत, नवनीत गौतम, राजकुमार गुप्ता, पवन सिकरवार, पुनीत शर्मा, चरन सागर, पिंटू खटीक, प्रदीप सिंह, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!