समाज के सभी लोग जीवन मे एक वृक्ष अवश्य लगायें:रामहरी चाहर

हरेला पर्व के तहत मोती घड़ी में किया वृक्षारोपण

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हरेला पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहजिला कार्यवाह रामहरी चाहर ने मोती घड़ी भाग कुरसंडा में साथियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होने सभी लोगों से एक वृक्ष लगाने का अह्वान किया।
सह जिला कार्यवाह रामहरी ने भव्य प्रभात के प्रतिनिधि आशीष सेंगर से वार्तालाप करते हुये कहा कि मानव जीवन मे बृक्षों का बड़ा महत्व है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नही है। बृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य निधि है ।हमें यह समझना होगा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन मे कितने आवश्यक है। उन्होंने समाज के लोगों से आसपास के पेड़ पौधों के संरक्षण करने अपील की है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह रामहरि चाहर , प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत राजेंद्र कुमार अग्रवाल एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष ग्राहक पंचायत सुरेश चंद्र ,जिला अध्यक्ष महावीर, चेयरमैन ग्राहक पंचायत राजू पारासर ,जिला मंत्री ग्राहक पंचायत अंकुर गौड़ ,नगर संयोजक ग्राहक पंचायत धर्मवीर सिंह, हरपाल सिंह ,बलबीर सिंह, अमित सिंह आग आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!