हाथरस। फेडरेशन ऑफ इंडिया व्यापार मंडल,उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल फेम प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में डॉ.नितिन बंसल जी (आयुक्त वाणिज्य कर,उत्तर प्रदेश) से उनके लखनऊ स्तिथ मुख्यालय पर मुलाकात की एवं व्यापारियों की जी एस टी से संबंधित आ रही समस्याओं का 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
जिसमे मुख्य रूप से
लिमिटेसन एक्ट,धारा 161,वेट की धारा 32,एमेनेस्टी स्कीम,जी एस टी आर-9,ए एस एम टी-आदि 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
आयक्त महोदय ने अत्यंत सौहाद्रपूर्ण वातावरण में समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के दौरान विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में अजय अग्रवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष),डॉ अरविंद गुप्ता (प्रदेश सचिव),सुरेश चंद्र अग्रवाल(जिलाध्यक्ष हाथरस),रासबिहारी अग्रवाल(जिलाध्यक्ष-मथुरा),ब्रजेश पंडित(जिला महामंत्री-आगरा) शामिल रहे।