कोल्ड स्टोरेजो द्वारा आलू भंडारण किराए में बढ़ोतरी का विरोध , भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर डीएम को सौपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश समेत हाथरस जिले में भी कोल्ड स्टोरेज संगठन द्वारा आलू भंडारण किराए में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। किसान संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसान संघ का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज संगठन ने आलू भंडारण के किराए में 20-30 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि कर दी है। इस बढ़ोतरी से किसानों को प्रति बीघा लगभग 500 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में आलू की पैदावार कम होने की स्थिति में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। एक तरफ फसल की लागत अधिक होगी, वहीं दूसरी ओर भंडारण पर भी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। किसान संघ ने आरोप लगाया कि कोल्ड स्टोरेज संगठन ने फसल का कोई आंकलन किए बिना ही किराया बढ़ा दिया है। संगठन ने मांग की है कि बढ़े हुए किराए को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही आलू के मौजूदा भंडारण किराए में भी 50 प्रतिशत की कमी की जाए। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रघुवर दयाल शर्मा, जिला मंत्री वीरपाल सिंह, जिला महिला प्रमुख माधवी सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!