हाथरस। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 08.03.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत महेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस प्रशान्त कुमार की उपस्थिति में एक बैठक अपर जिला मजिस्टेªट, हाथरस शिव नरायन, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हाथरस, लक्ष्मण प्रसाद एवं अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), सासनी, अभिनव तिवारी के साथ आयोजित की गयी। अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस से अपेक्षा की गयी है कि दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु वादों को नियत करने हेतु अधीनस्थ अधिकारीगण को दिशा-निर्देश दिये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत से विद्युत विभाग एवं उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी से प्रिलिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने तथा उनका निस्तारण करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।