हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पात्र परिवारों तक पहुंचानें के उददेश्य से अभियान चलाकर द्वितीय चरण के अन्तर्गत 21 जनवरी, 2025 से 11 मार्च, 2025 के मध्य प्रत्येक विकास खण्ड की 3-3 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर/सार्वजनिक स्थान पर समस्त विभाग के ग्राम स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक / चौपाल लगाकर पात्र परिवारों को योजनाओं से अच्छादित करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 06.02.2025 को विकास खण्ड हाथरस में गंगौली, बौनई, जाफराबाद, विकास खण्ड मुरसान में न०गोपी, भोजपुर खेतसी, नगला नन्दू, विकास खण्ड सासनी में देदामई, नगला गढ़, खेडिया विकास खण्ड सिप्राऊ कचौरा, विरावर, मूढानोजरपुर, विकास खण्ड हसायन में नगला गोविन्द उर्फ नौजरपुर, बरागई नगला विजन, गंगापुर विकास खण्ड सादाबाद में वीजलपुर, कंजौली, सरौठ, एवं विकास खण्ड सहपऊ में बाबली, कुकरगवां, गुतहरा, में चौपाल लगायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें उक्त ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के नवीन लाभार्थियों का चयन एवं मौजूदा लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। निराश्रित महिला लाभार्थियों के 338 का सत्यापन एवं 06 नवीन चयन, दिव्यांगजन 142 का सत्यापन एवं 04 का चयन, वृद्धावस्था पेंशन के कुल 545 लाभार्थियों का सत्यापन, एवं 19 नये लाभार्थियों का चयन, कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 04 लाभार्थियों का सत्यापन व 09 नये चयन, पिछडा वर्ग शादी अनुदान में 06 का सत्यापन 02 का नवीन चयन, जन्म प्रमाण पत्र 24 आवेदनों का निस्तारण, मृत्यु प्रमाण पत्र 19 आवेदनों का निस्तारण किया गया, व्यक्तिगत शौचालय 91 परिवारों का सत्यापन व 24 नवीन चयन किया गया, मनरेगा जॉब कार्ड 06 का चयन, राशन कार्ड 1565 का सत्यापन व 10 नवीन चयन, फैमिली आई०डी० में 27 का चयन, सामूहिक विवाह में पंजीकरण 19 किये गये साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया। जनपद की समस्त पंचायतों में अभियान चलाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का माह मार्च, 2025 तक