हाथरस। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भारत सरकार द्वारा बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लगातार 8वीं बार बजट पेश किया गया। इस बजट में 12 लाख तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगाने की घोषणा की है। सच में जनता के लिए एक तोहफा है। यह निर्णय न केवल नौकरीपेशा वर्ग,बल्कि छोटे व्यापारी और मध्यम वर्ग के लिए भी राहत देने वाला है, इस कदम से आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है, अब लोग अपनी मेहनत की कमाई का सही उपयोग कर सकेंगे और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए और अवसर प्राप्त कर सकेंगे। हम सभी देशवासियों की ओर से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को इस दूरदर्शी फैसले के लिए धन्यवाद