फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी कार्यालय पहुँचकर सीडीओ राकेश अग्रवाल को दी विदाई

हाथरस। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल हाथरस जीएसटी कार्यालय जाकर सीडीओ राकेश अग्रवाल के विदाई समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर आर के सिंह , डिप्टी कमिश्नर पीके गुप्ता , डिप्टी कमिश्नर श्री गजेंद्र पाल सिंह , असिस्टेंट कमिश्नर मयंक जैन के साथ व्यापारिक समस्याओं के समाधान पर वार्तालाप हुयी आरके सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि वर्ष 2017 से 2020 तक के जीएसटी के ब्याज व जुर्माना मामलों में व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा लाई गई एमनेस्टी योजना में व्यापारी कर निर्धारण में ब्याज एवं जुर्माना माफी का तत्काल फायदा उठा सकता है जिसका सीमित समय सीमा है आयोजित बैठक में व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत जानकारी दी तथा बताया योजना की लास्ट समय सीमा 31 मार्च 2025 तक है अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए प्रतिनिधि मंडल से आग्रह किया कि आप अपने माध्यम से व्यापारियों को इस सुविधा योजना का लाभ उठाने को प्रोत्साहित करें एवं ब्याज और जुर्माने से मुक्ति पाकर विभिन्न परेशानी हानि से बचें अधिक से अधिक व्यापारी इस योजना का लाभ उठाएं एमनेस्टी जनकल्याणी योजना का संदेश हर व्यापारी के लिए लाभकारी है अतः मौके का फायदा उठाकर ब्याज और जुर्माने से बचें यह सरकार द्वारा व्यापारी के हित में क्रांतिकारी कदम है इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा राकेश अग्रवाल के विदाई समारोह के शुभ अवसर पर सामूहिक रूप से श्री बांके बिहारी की मूर्ति भेंट कर व मालाएवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया
स्वागत करने वालों में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष श्री योगेश बंसल आढ़ती , लोकसभा प्रभारी पंडित हरेंद्र शर्मा , जिला उपाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार महेश्वरी , जिला मंत्री देवकीनंदन वर्मा बंटू भैया एवं ओमप्रकाश वर्मा नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल रेडीमेड , दीपक रफी(कवि) ,जीएसटी तय एडवोकेट विनोद अग्रवाल , प्रेम प्रकाश वाष्र्णेय एडवोकेट आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!