हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष पूर्व सभासद नारायण लाल का आज नगर पालिका हाथरस के पूर्व सभासदों ने अलगर्जी नगरा स्थिति पोद्दार गेस्ट हाउस पर फूलमाला पहनकर एव प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय द्वारा बुधवार को प्रेसवार्ता कर पूर्व सभासद नारायण लाल को संस्था के जिलाध्यक्ष बनाया गया। नारायण लाल के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है। आज नगर पालिका हाथरस के पूर्व सभासदों ने नारायण लाल का स्वागत एव सम्मान किया। सभी पूर्व सभासदों ने अलगर्जी नगला स्थिति गेस्ट हाउस में फूलमाला पहनाकर एव प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एव सम्मान किया। इस अवसर पर सभासदों ने समाज के कार्यो में कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने का वादा किया। इस अवसर पर नारायण लाल ने कहा कि मैं संस्था की रीत नीत के अनुसार कार्य को आगे बढ़ाऊंगा। समाज के जरूरतमन्दों की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है। इस कार्य मे मझे आप सभी का सहयोग मिलता रहेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर पूर्व सभासद वीरेंद्र महौर ,पूर्व सभासद श्री भगवान वर्मा , पूर्व सभासद हर प्रसाद महौर , पूर्व सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र , मनीष कूलवाल , पुनीत पोदार, समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर आदि मौजूद रहे