हाथरस । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस व सरस्वती (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, आगरा रोड, हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला सरस्वती महाविद्यालय परिसर हाथरस में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया गया।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, ए0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, शारदा कंसलटेंसी प्रा0लि0 हाथरस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा, शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा0लि बरेली, एवोक इण्डिया कंसलटेंट प्रा0लि0 लखनऊ, आईसीआईसीआई नई दिल्ली इत्यादि 10 कम्पनी/नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 476 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 234 बेरोजगार अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान कर दिये गये।