हाथरस। आर्यावर्त बैंक टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिता का फाइनल मिनी स्टेडियम , गोमती नगर , लखनऊ में खेला गया जिसमें हाथरस, एटा,मैनपुरी,अलीगढ़,आ गरा,फिरोजाबाद एवम फर्रुखाबाद सहित 22 क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिभागियों ने फाइनल में भाग लिया । हाथरस की ओर से टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुखवीर सिंह ने डबल्स मैच में जीतकर हाथरस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया , टेबल टेनिस के सिंगल्स के फाइनल में सुखवीर सिंह उपविजेता रहे । सुखवीर सिंह के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक राम शरण वर्मा ने उनकी विजय पर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि यह हमारे हाथरस क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भी गौरव की बात है कि सुखवीर सिंह लगातार कई वर्षों से फाइनल मैच के विजेता या उपविजेता बने हुए है l हमारे हाथरस क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त बैंक अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई ।