भारत विकास परिषद”संस्कार शाखा” द्वारा निःशुल्क वितरण की गई साइकिल एवं सिलाई मशीन

हाथरस। भारत विकास परिषद “संस्कार शाखा” हाथरस
ने परिषद द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर चलाये जा रहे स्वाबलम्बी भारत एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के अंर्तगत विद्याध्ययन करने वाली “सात” निर्धन मेधावी छात्राओं जिनको विद्यालय आने जाने में साइकिल के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड़ता था को निःशुल्क “साइकिल एवं ग्यारह निर्धन महिलाओं और बालिकाओं को जीविकोपार्जन के के लिए निःशुल्क “सिलाई मशीन” वितरण कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा मार्ग पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ़ से पधारे परिषद के ब्रज उत्तर प्रांत के अध्यक्ष श्री संजीव वार्ष्णेय,प्रांतीय माह सचिव श्री प्रभात वार्ष्णेय जी, प्रांतीय वित्त सचिव श्री विजय कृष्ण गर्ग, प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल जी राय वाले प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख श्री देवेंद्र मोहताजी जिला समन्वयक श्री अनिल वार्ष्णेय जी तेल वालों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन और श्रीमती शालिनी अग्रवाल व श्री राकेश वार्ष्णेय जी के साथ सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ” वंदे मातरम ” गायन से हुआ।
तदुपरांत शाखा के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती अनुपम गुप्ता, सह सचिव सौरव गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।
शाखा के वरिष्ठ सदस्य और प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री राकेश वार्ष्णेय एवं श्री उमा शंकर गुप्ता जी द्वारा कर्णप्रिय गीतों के प्रस्तुतिकरण से समारोह में समां बांध दिया।
शाखा के संस्थापक श्री मनोज अग्रवाल जी राया वालों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रस्तावना व आवश्यकता प्रकाश डाला गया।
सभी सातों साइकिल के वितरण में कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल का सहयोग रहा।
सिलाई मशीन वितरण में शाखा की ओर से श्री मनोज अग्रवाल जी ने 2,श्री ऋषि बंसल जी ने 1,श्री बंटी भैया बर्तन वालों ने 2,श्री नितिन गर्ग जी रेडीमेड वालों ने 1,श्री सतीश चंद्र गोयल जी ने 2,श्री पंकज गुप्ता जी पदुवालों ने 1,श्री देवेन्द्र मोहताजी ने 2 दो सिलाई का सहयोग किया।
कार्यक्रम में परिषद के ब्रज उत्तर प्रांत के वित्त सचिव श्री विजय कृष्ण गर्ग द्वारा भी 2 सिलाई मशीन वितरित करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का मनोहारी संचालन शाखा सचिव हरीश वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के गायन और सुस्वादिष्ट स्वरूचि भोज के साथ हुआ
कार्यक्रम में अंकुल जैन- खुशबू जैन,आशीष अग्रवाल-तनु अग्रवाल,सतीश चंद्र अग्रवाल- सुमनलता गोयल,महेश चंद अग्रवाल-मनीषा अग्रवाल,जितेंद्र बंसल-अंजलि बंसल,योगेंद बंसल-श्वेता बंसल, संजय वार्ष्णेय-शिखा वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय-सीमा वार्ष्णेय, मोहित अग्रवाल-विनीता अग्रवाल,आदेश अग्रवाल- सरला अग्रवाल,प्रमोद वार्ष्णेय,चंचल अग्रवाल,कनक अग्रवाल,ऋषि बंसल,कपिल अग्रवाल,मुरारी लाल अग्रवाल,जस मित्तल,सौरभ कोठारी,नितिन माहेश्वरी, बी.ऐस.गर्ग,डॉ.मनोज शर्मा,अक्षिता शर्मा,विशाल वार्ष्णेय,ललित अग्रवाल,मालती वार्ष्णेय,रश्मि वार्ष्णेय,वंदना वार्ष्णेय,मदन मोहन वार्ष्णेय,अमरीश माहेश्वरी,नितिन वार्ष्णेय,रेनू अग्रवाल, आदि सदस्य उपस्थिति रहे।

प्रेषक :-
हरीश वार्ष्णेय
सचिव, संस्कार शाखा हाथरस

error: Content is protected !!