जिला स्तरीय जू0बालक कुश्ती चयन/ट्रायल संपन्न

हाथरस। जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय जू0 बालकों की कुश्ती चयन/ट्रायल किया गया। ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव जी द्वारा लिया गया। चयनित टीम दिनांक 16.01.2025 को मंडलीय चयन/ट्रायल्स में अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगी।
चयनित खिलाड़ी निम्नांकित हैं। फ्री स्टाईल में समीर (57 कि0ग्रा0), प्रशांत, (61 कि0ग्रा0), समर (65 कि0ग्रा0), हेमराज (70 कि0ग्रा0), जतिन (79 कि0ग्रा0), गेरेंद्र (86 कि0ग्रा0)। ग्रीको रोमन स्टाईल में मोनू पुंडीर (55 कि0ग्रा0), सोवी (60 कि0ग्रा0), ज़ुबैर खान (63 कि0ग्रा0), तरुण प्रताप (97 कि0ग्रा0)।
————————————————————–

error: Content is protected !!