आरएसएस द्वारा घुमंतू गृहिणी गोष्टी का आयोजन , पालिकाध्यक्ष ने घूमंतू महिलाओं को भेंट किये कम्बल

लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन आगे बढ़ने को करता है प्रेरित : इन्द्रहास

घूमंतू जातियां हमारे परिवार का हिस्सा ,सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिये लाई गई कई योजनायें :स्वेता चौधरी

हाथरस। देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घुमंतू गृहिणी गोष्टी का आयोजन किया गया वहीँ मकर संक्रांति पर्व घुमन्तू परिवारों के बीच मनाया गया।
हरिगढ़ रोड स्थित मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रहास चौहान एवँ पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी , मंदिर के पुजारी दिनेश गुरू द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलित कर एव पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रहास चौहान ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर के ‘लोक-कल्याण’ व ‘लोकहित’ का दृष्टिकोण ही उन्हें ‘लोकमाता’ के नाम से सम्मानित करता है। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर में नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, निर्णय क्षमता, एकीकरण, सामाजिक उत्तरदायित्व की अदभुत क्षमता थी। लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन आगे बढ़ने को प्रेरित करता है । उन्होंने महिलाओ से कहा कि स्वस्थ्य और शिक्षा के माध्यम से आप अपने परिवार का उत्थान कर सकती है। सभी अपनी बेटियों को पढ़ाएं और निरंतर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर उनका मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मकर सक्रांति की बधाई देते हुये कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। इसलिये हमे मिलकर, एकजुट रहकर साथ चलना है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष पालिकाध्यक्षा स्वेता चौधरी ने कहा कि घूमंतू जातियां हमारे परिवार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी घुमन्तू जातियों के लोगों के उत्थान के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे है। सरकार द्वारा कई योजनायें लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों को उनकी योग्यता के आधार पर अगर अवसर दिए जाएं तो इस देश की बेटियां लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होल्कर के पद चिन्हों पर चलकर देश के गौरव का मान बढ़ाने वाली बनेंगी। हमें अपनी संकुचित सोच से बाहर निकलकर बेटियों को संरक्षण देकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि वे डर, धोखे व शोषण का प्रतिकार कर मजबूती से आगे बढ़े ।आज महिलाएं राजनेतिक , समाजिक , शैक्षिक , आदि सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने घुमन्तू परिवार की महिलाओं को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल भेंट किये एव बच्चों को उपहार भेंट कर मकर संक्रांति की बधाइयाँ दी। कार्यक्रम समापन पर खिचड़ी सहभोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ने किया।
इस अवसर पर नगर प्रचारक शिवम ,जिला सह घुमन्तू प्रमुख श्री भगवान वर्मा , विभाग योग प्रमुख हजारीलाल ,नगर कार्यवाह भानु , नगर सह संपर्क प्रमुख वीरेंद्र माहौर , अनूप अग्रवाल अंकित ,हरीश आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!