भाजपा हाथरस नगर अध्यक्ष हेतु आये 12 आवेदन , 2 आवेदकों ने मूलचन्द्र वार्ष्णेय के समर्थन में लिया नाम वापस

हाथरस। संगठन पर्व के अंतर्गत रघुनाथ मंदिर रामनगर कॉलोनी में नगर चुनाव अधिकारी श्री सुनील गौतम जी द्वारा नगर में अध्यक्ष बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन प्राप्त किये जिसमें कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से दो आवेदन करता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुनीता वर्मा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वविता वर्मा ने वर्तमान नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिए सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर चुनाव अधिकारी के समक्ष अपनी राय प्रस्तुत की जिसमें कई शक्ति केदो के शक्ति केंद्र संयोजक अपने सभी बूथ अध्यक्षों को लेकर उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी राय दी इसके अलावा नगर पालिका परिषद के अधिकांश भारतीय जनता पार्टी के सभासद भी उपस्थित हुए शेष 10 सभी नामांकनों को नगर चुनाव अधिकारी अपने साथ ले गए। जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री मूलचंद वार्ष्णेय मोहन पंडित एडवोकेट दिनेश शर्मा नरेंद्र ग्रोवर विवेक महाजन बंसी पंडित अंकित गौड़ रोमी अग्रवाल देवेश गौतम अर्जुन वाल्मीकि
राय देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह आचार्य श्री मोर मुकुट गुप्ता अशोक अग्रवाल दिलीप चौधरी श्रीमती अखिलेश गुप्ता श्रीमती मीना वाष्र्णेय रितु गौतम एडवोकेट गोविंद गुप्ता प्रदीप सिंह प्रदीप गुप्ता मोहित उपाध्याय ध्रुव शर्मा प्रमोद गोस्वामी सुनीत आय हरि ओम शरण भारती रवि गौतम हिमांशु मिश्रा नवनीत गौतम मनोज शर्मा रमेश चंद्र राजपूत राजकुमार जैन अमित भोला जितेंद्र सिंह कपिल खुराना शिव शंकर गुलाटी यश शर्मा जितेश खंडेलवाल प्रेमचंद गुप्ता आज सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!