नेकी की दुकान के विशाल स्वैछिक रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान

हाथरस। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि संस्था द्वारा सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक, बागला जिला चिकित्सालय में किया जिसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन CMO डॉ मंजीत सिंह एवं समाजसेवी प. राजेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। नगर संयोजक शिप्रा पोद्दार एवं नगर अध्यक्ष इंदु सिंघल ने रक्तदान के लिए आई मातृ शक्ति का सम्मान किया।। संस्थापक एडवोकेट दीपक शर्मा ने कहा रक्त की आपूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है, इसे कृत्रिम नहीं बनाया जा सकता है। शिविर में अविरल, मयंक एवं सुरेश ने प्रथम बार रक्तदान किया।कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल एडवोकेट, आर बी सिंह, अंशुल् माहेश्वरी, महेंद्र लाम्बा, निरंजन वर्मा, आदर्श दीक्षित, नीरज कुमार, अश्विनी शर्मा, डॉ योगेश शर्मा, नंदिनी जैन, नेहा जैन, अनुपम शर्मा, ऋतु बांगा, नमिता गोयल, अनु विमल, नैना शर्मा, अर्चना शर्मा अनुपमा जैन, शीलू जैन, संजीव जैन, मनीष चाँदगोठिया, कपिल गुप्ता, अंजलि, के के शर्मा एवं हॉस्पिटल स्टाफ़ अरुण सूर्या, आर बी दुबे, कमलेश, विशाल, सिमरन, रिचा, विमलेश, शमशेर आदि मौजूद रहे।
जिला सचिव नरेंद्र शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!