हाथरस। पं0दी0द0उपा0प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिताका जिला स्तरीय ट्रायल्स-दिनांक 18/11/24 प्रातः 11:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 19/11/24 प्रातः 11:00 बजे महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम,अलीगढ़ में तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 02 से 05 दिसंबर, 2024 तक मुरादाबाद में आयोजित की जायेगी। 2. प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी का जिला स्तरीय ट्रायल्स-दिनांक 18/11/24 को प्रातः 11:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 19/11/24 प्रातः 11:00 बजे महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम,अलीगढ़ में तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 28 से 30 नवंबर, 2024 तक वाराणसी आयोजित की जायेगी।
अतः चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आधार कार्ड व आयु प्रमाण पत्र चयन/ ट्रायल्स में ससमय प्रस्तुत करे।जूनियर बालक वर्ग कबड्डी ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 31 दिसंबर 2024 को 20 वर्ष या उससे कम या जन्मतिथि 01-01-2005 के बाद हो तथा वजन 70kg या उससे कम हो वही खिलाडी प्रतिभाग कर सकते हैं।