हाथरस। छहढाला के रचयिता पंडित दौलतराम जी की नगरी सासनी में श्री 1008 पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का वेदी एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव कलशारोहण एवं ध्वजारोहण दिनांक 8 नवंबर एवं 9 नवंबर को सिद्धक्षेत्र गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के पावन प्रेरणा एवं सानिध्य में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए समाज के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 08 नवंबर को प्रातः 6 बजे होगा जिसमें श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, देव आज्ञा, गुरुआज्ञा, आचार्य निमंत्रण, मंदिर में ध्वजारोहण, उसके उपरांत घटयात्रा मंदिर जी से चल कर के एल जैन इंटर कॉलेज पर समाप्त होगी इसके उपरांत मंदिर शुद्धि, शिखर शुद्धि, वेदी शुद्धि, कलश शुद्धि, विधान आदि होने के बाद रात्रि में आरती, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उसके बाद दिनांक 09 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से अभिषेक, पूजा आदि क्रियाओं के उपरांत नवीन वेदी में प्रतिमा विराजमान एवं शिखर पर कलशारोहण, ध्वज दण्ड विराजमान आदि कार्यक्रमों के बाद श्री जी को नगर भ्रमण कराते हुए मंदिर जी में कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा।