नवागत चौकी प्रभारी फूलमालाओं से लादकर किया जोरदार स्वागत

हाथरस/सासनी। चौकी प्रभारी नदीम असगर ने कहा कि वह पुलिस को अपना मित्र समझे और उसका सहयोग करें । वह उनके गांव में रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सुधरने के लिए कहें । यदि वह ऐसा करते है तो पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी । यदि वह उनकी बुरी आदतों से बाज नहीं आए, तो पुलिस के व्यवहार में बदलाव आ सकता है। आपको अवगत करा दे की बुधवार को 6 नवंबर को जनपद के सासनी के कस्बा गौहाना पुलिस चौकी पर तैनात रहे उप पुलिस निरीक्षक सलामुद्दीन खान जिन्होने गौहाना पुलिस चौकी पर सोलह महीने तक अपने कार्यकाल को सच्ची कर्तव्यनिष्ठा से निभाया। जिनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें इंस्पेक्टर क्राइम चंदपा बनाये जाने और नये इंचार्ज गोहाना पुलिस चौकी पर नदीम असगर का भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार (भोला सूर्यवंशी) पत्रकार रितेश कुमार व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियो ने फूलमालाओं से लादकर स्वागत समारोह किया गया। इस अवसर पर नवागत चौकी इंचार्ज नदीम असगर ने उपस्थित गणमान्य लोगो को संबोधित करते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग छोड़ने के लिए प्रेरित किया । वह पुलिस को अपना मित्र समझे और उसका सहयोग करें । वह उनके गांव में रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सुधरने के लिए कहें । यदि वह ऐसा करते है तो पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी । यदि वह उनकी बुरी आदतों से बाज नहीं आए, तो पुलिस के व्यवहार में बदलाव आ सकता है। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी है, जिसे वह पुलिस के माध्यम से सुलझाना चाहते हैं, नि:संकोच चौकी पर आएं और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराएं । इस मौके पर चौकी पर तैनात अन्य स्टाफ के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!