स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाना काशी के गौरवशाली विरासत का अपमान :चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

कांग्रेस का शहीद भगत सिंह पार्क पर धरना विरोध प्रदर्शन , महामहिम राष्ट्रपति ने नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह पार्क पर धरना विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से धरने पर हुए उपस्थित अधिकारी तहसीलदार महोदय को सोपा विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं वरन बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है सरकार के इस घणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए हैं और दुखी हैं संपूर्णआनंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों के भावनाओं का ही अपमान नहीं है काशी की विधिवत आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है दुर्भाग्य से इसे उसे दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पाते हैं जो लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात स्टेडियम अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की दक्षता करते हैं विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उसे वाराणसी की नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का ही नाम हटा दिया गया प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किए गए बाबू संपूर्णानंद जी के नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उसे काशी के लाखों लोगों को हुए दुख का संज्ञान लें और संपूर्णआनंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम फिर से बहाल किए जाने का निर्देश दें यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाजा है कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का जहां पुरूषोर विरोध करती है और इस विरोध को एक आंदोलन के माध्यम आपसे निवेदन करती है कि यह कार्य शीघ्र नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाघ होगी इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम नारायण प्रसाद पिप्पल हरिशंकर वर्मा पंडित अविनाश चंद पचौरी गिरिराज सिंह गहलोत बिना गुप्ता एडवोकेट कृष्णा गुप्ता आमना बेगम पंडित ऋषि कुमार कौशिक अजय दुबे हीरा पंडित कपिल नरूला संतोष उपाध्याय रामचंद्र शिवम कौशिक रवि कुमार अनुज कुमार आदि मौजूद है

error: Content is protected !!