उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों की बिक्री दर एवं स्टॉक का अंकन स्टॉक बोर्ड/दर पर प्रतिदिन अंकित किया जाये

हाथरस । आर0एस0 श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त व सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि  माह अक्टूबर तक लक्ष्य  2059 मी.टन के सापेक्ष 5716 मी.टन की आपूर्ति की जा चुकी है, 5102 मी.टन का वितरण हो चुका है। जनपद बफर में 997मी.टन डीएपी अवषेश है। एनपीके उर्वरक का अक्टूबर लक्ष्य 393मी.टन के सापेक्ष 70 मी.टन की आपूर्ति की जा चुकी है, 35 मी.टन का वितरण हो चुका है। बफर में 376 मी.टन एनपीएस अवषेश है। प्रीपोजिशनिंग व सामान्य 997 डीएपी व 376 मी टन एनपीएस का प्रेषण सहकारी समितियों को किया जा रहा है। किसान भाई नैनो डी एपी का भी विकल्प के रूप में प्रयोग करें। निजी क्षेत्र में भी पर्याप्त खाद उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र हेतु एक रैक डीएपी की मांग भेजी गई हैं। जो जल्द प्राप्त होने की संभावना है। गेंहू की बुवाई में अभी समय है। किसान भाई फसल की बुवाई के अनुसार ही खाद लें।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि स्टॉक पंजिका, विक्रय पंजिका तथा रसीद अनिवार्य रूप से रखे जाये तथा उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों की बिक्री दर एवं स्टॉक का अंकन स्टॉक बोर्ड/दर पर प्रतिदिन अंकित किया जाये। साथ ही कृषक को जागरूक करते हुए नैनो डीएपी से आलू बीज शोधन कर बुवाई हेतु प्रोत्साहित व जाइम, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट आदि उत्पाद कृषकों को उपलब्ध कराये। यूरिया, डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न करने तथा निर्धारित दरों से अधिक बिक्री करने के निर्देश दिए गए हैं।
उर्वरक के सम्बन्ध में किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के मोबइल नम्बर 8126556290, 9410290381 एवं सहकारी समितियों से सम्बन्धित शिकायत के सम्बन्ध में 8445341480 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!