भाजपा सरकार द्वारा कराए गए जनहित कार्यों के पत्रक लोगों को बांटे

हाथरस। विशेष सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत हाथरस मंडल के बूथ संख्या-251,, 252 पर घर-घर संपर्क कर प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती डौली माहौर ने बूथ अध्यक्ष बासुदेव माहौर, दीपक माहौर एवं शक्ति केन्द्र संयोजक मुबीन खान जी के साथ लोगो से मुलाक़ात कर भाजपा सरकार द्वारा कराए गए जनहित कार्यों के पत्रक लोगों को बांटे और सरकार के जनहित कार्यों को लोगों को समझाया तथा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

error: Content is protected !!