हाथरस। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हाथरस आज जय मां नगरकोट कांगड़ा देवी स्थित रावत कॉलोनी मे प्रमुख समाजसेवी पं अजय रावत मंडल संयोजक(आईटी )भाजपा ने परिवार सहित महायज्ञ हवन का आयोजन पंडित प्रवीण शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर शुद्ध मंत्रोच्चारण द्वारा संपन्न कराया इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पंअजय रावत ने बताया कि माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूप, जगत की रक्षा और कल्याण की प्रतीक माँ महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है।
जय माँ महागौरी! का पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख, शांति और कल्याण हेतु प्रार्थना की।
सभी को बधाई देते हुए कहा
आदिशक्ति जगतजननी माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे। श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥ इस पर श्रीमती वंदना रावत मंडल महामंत्री (महिला मोर्चा) भाजपा आयुष रावत एड0 स्नेहा रावत राधिका कृष्णा साक्षी धुर्व अवधेश अवस्थी सुरेश शर्मा दीक्षा रावत आदि काफी संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे।