हाथरस । माई भारत के तहत नेहरू युवा केन्द्र हाथरस युवा कार्यक्रम एवं ख्ेाल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में संयुक्त जिला चिकित्सालय हाथरस में 120 घन्टे का सेवा से सींखें अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माई भारत पोर्टल के माध्यम से देश के सभी जिलों में सेवा से सीखें थीम पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गए हैं जिसके अन्तर्गत जनपद हाथरस में संयुक्त जिला चिकित्सालस में इस कार्यक्रम के तहत माई भारत के स्वयं सेवक अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं को साकार करने व विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु माई भारत पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सेवा, समर्पण, करूणा जैसे भावों का सृजन करना और उन्हे अस्पताल की कार्य प्रणाली, आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार व लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी तथा उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराना और अनुभवात्मक प्रशिक्षण से उनके कौशल व आत्मविश्वास को विकसित करना है।
नेहरू युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घन्टों के प्रशिक्षण के अन्तर्गत सभी स्वयं सेवक विभिन्न गतिविधियांें जैसे ओ0पी0डी9 प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन, हेल्प डेस्क, आदि में लगकर मरीजों की मदद कर इस कार्यक्रम को सफल बनायेगें। जिला को-ऑर्डिनेटर चैतन्य गौतम ने भी सभी युवाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। डा0 गोपाल वर्मा नोडल अधिकारी ने युवाओं को उनके द्वारा किये जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाता।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में साक्षी उपाध्याय, मौनी रावत, खुशी, रेखा, लोकेश, प्रदीप, सुमित सहित उन्य युवा उपस्थित रहे।