बालिकाओं को गुड टच बेड टच की दी जानकारी

हाथरस। “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस -5 के अंतर्गत “”लैंगिक समानता”” विषय की गतिविधियों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय हाथरस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर मनीषा भारद्वाज द्वारा लैंगिक समानता पर बालिकाओं को जानकारी दी गई बालिकाओं को गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से बताया। पोक्सो एक्ट के तहत बालिकाओं को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे में बताया तथा केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर फारिहा‌ नोशी के द्वारा बालिकाओं 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत में अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन1098, वूमेन हेल्पलाइन181, वूमेन पावर लाइन1090 ,पुलिस हेल्पलाइन 112 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में, प्रधानाचार्य , अध्यापिका उपस्थित रही।

error: Content is protected !!