हाथरस । पं0दी0द0उपा0प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता जो दिनांक 09से 11अक्टूबर 2024 तक आजमगढ़ में आयोजित हो रही है जिसमे प्रतिभाग करने के लिए आज दिनांक: 03/10/2024 हाथरस की जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में किया गया । जिसमे चयनित महिला खिलाड़ी दिनांक 04/10/2024को मंडलीय चयन /ट्रायल्स मे प्रतिभाग करेंगी। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस श्री काशी नरेश यादव की देखरेख में वर्षा रानी ,दीप गगन व महिपाल सिंह द्वारा किया गया।
चयनित महिला खिलाड़ी निम्नलिखित है –
1 खुशी, 2 सपना भारती, 3 सुमन,4 प्रियंका, 5 निशा बघेल,6 खुशी राणा,7 संध्या, 8 ममता कुमारी